मुरैना में शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज को खत्म करने का निर्णय यूपीए सरकार का है। यूपीए सरकार ही इन सब बातों का निर्णय करके गई है, लेकिन मुरैना में ट्रेनों के स्टॉपेज बरकरार रखने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं।
यह बात शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय श्रम-रोजगार व इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से कही। श्री तोमर शुक्रवार को मुरैना में अपनी अनौपचारिक यात्रा के दौरान आए थे। इस दौरान उन्होंने पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद वे संग्रहालय का निरीक्षण करने के लिए भी गए। इसके बाद श्री तोमर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस ने 10 साल में क्यों नहीं बदला नेरोगेज को ब्रॉड गेज में
नेरोगेज ट्रैक को ब्रॉड गेज में बदलने की योजना बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल में श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही है, लेकिन इस दौरान उसने ट्रैक को क्यों नहीं बदलवा दिया। भाजपा सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेसियों को तो बिना विषय के आंदोलन करने की आदत है।
15 दिन में शुरू होगा संग्रहालय
पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का तकरीबन काम पूरा हो गया है। जो थोड़ा बहुत बचा है वह अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। संग्रहालय को पर्यटन विकास निगम को सौंपा जा रहा है। शुक्रवार को संबंधित विभाग के अफसर भी आए हैं। उनसे चर्चा की गई है। श्री तोमर ने कहा कि संग्रहालय के बाद ऑडीटोरियम व शहीद पार्क का निर्माण किया जाएगा।
मुरैना के विकास के प्रोजेक्टों को दिल्ली में कराएंगे पास
मुरैना नगरनिगम बनने के बाद विकास को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री तोमर ने कहा कि मुरैना के विकास के सभी प्रोजेक्टों को दिल्ली में पास होने में मदद करेंगे। जहां तक होगा सभी प्रोजेक्ट पास कराए जाएंगे, जिससे शहर का विकास हो सके।
यह बात शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय श्रम-रोजगार व इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से कही। श्री तोमर शुक्रवार को मुरैना में अपनी अनौपचारिक यात्रा के दौरान आए थे। इस दौरान उन्होंने पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद वे संग्रहालय का निरीक्षण करने के लिए भी गए। इसके बाद श्री तोमर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस ने 10 साल में क्यों नहीं बदला नेरोगेज को ब्रॉड गेज में
नेरोगेज ट्रैक को ब्रॉड गेज में बदलने की योजना बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल में श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही है, लेकिन इस दौरान उसने ट्रैक को क्यों नहीं बदलवा दिया। भाजपा सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेसियों को तो बिना विषय के आंदोलन करने की आदत है।
15 दिन में शुरू होगा संग्रहालय
पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का तकरीबन काम पूरा हो गया है। जो थोड़ा बहुत बचा है वह अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। संग्रहालय को पर्यटन विकास निगम को सौंपा जा रहा है। शुक्रवार को संबंधित विभाग के अफसर भी आए हैं। उनसे चर्चा की गई है। श्री तोमर ने कहा कि संग्रहालय के बाद ऑडीटोरियम व शहीद पार्क का निर्माण किया जाएगा।
मुरैना के विकास के प्रोजेक्टों को दिल्ली में कराएंगे पास
मुरैना नगरनिगम बनने के बाद विकास को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री तोमर ने कहा कि मुरैना के विकास के सभी प्रोजेक्टों को दिल्ली में पास होने में मदद करेंगे। जहां तक होगा सभी प्रोजेक्ट पास कराए जाएंगे, जिससे शहर का विकास हो सके।
Source: MP News in Hindi and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment