Wednesday, 3 September 2014

Wife and two children killed by the sword

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीबीएसई चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक स्थित झरनापारा में मंगलवार की रात उस समय दहशतगर्दी का माहौल बन गया, जब शराब के नशे में धुत हैवान पति ने अपनी पत्नी पर तलवार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं उसने अपने दो मासूम बच्चों की भी हत्या कर दी और आसपास के लोगों को भी मारने के लिए दौड़ाया। हैवान हमलावर ने अपने भांजे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सीएसईबी चौकी के 15 ब्लॉक झरनापारा की है। यहां रहने वाला शंकर हलधर ट्रक बॉडी बनाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि उसे ब्लड कैंसर है। लिहाजा, वह इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी साधना हलधर से रकम की मांग करता था। वह झाड़ू-पोंछा कर गुजारा करती थी। तीन दिन पहले शंकर व साधना के बीच विवाद हो गया था। लिहाजा, वह मोहल्ले में ही किराए पर अलग से मकान लेकर रह रही थी। घटना रात करीब 11 बजे की है। साधना अपने किराए के मकान में 12 वर्षीय बेटी नेहा व 8 वर्षीय बेटा कुनाल के साथ थी। उसी समय शंकर शराब के नशे में धुत होकर तलवार लेकर वहां पहुंचा। उसने अपनी पत्नी को मकान छोड़कर साथ चलने के लिए कहा। इसी बात पर उनके बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते शंकर ने तलवार से साधना की गर्दन में हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गई। उसके बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए बीच-बचाव करने लगे। इससे गुस्साए शंकर ने अपने बच्चों पर भी वार कर दिया। तीनों को मौत के घाट उतारने के बाद वह खून से सनी तलवार लेकर बाहर निकला। उस समय बाहर गणेश पंडाल के पास भीड़ लगी थी। उसकी गतिविधियों को देखकर वहां दहशत का माहौल बन गया। शंकर ने आसपास के लोगों को भी दौड़ाने की कोशिश की। फिर वह अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां उसका भांजा श्याम हलधर पर भी तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पहले ही उसकी हरकतों को देखकर लोगों ने पुलिस को बुला लिया था। तब तक श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शंकर को पकड़ लिया। वहीं श्याम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पत्नी व बच्चों समेत तीन हत्या की खबर सुनकर एडिशनल एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, कोतवाली टीआई यदुमणि सिदार व चौकी प्रभारी भरतलाल बरेठ व उनकी टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए। पुलिस आरोपी शंकर के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment