केंद्र सरकार ने देश के अलग अलग राज्यों में छोटे एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम शुरू किया है। केन्द्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जी एम सिद्धेश्वरा ने सोमवार को संसद में जानकारी दी कि हमने अलग अलग राज्यों में छोटे हवाई अड्डे बनाने के लिए 50 जगहों को चिन्हित किया है। मंत्री द्वारा बताया गया कि इन हवाई अड्डों की जरुरत देश में हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों की बढती संख्या की वजह से महसूस की जा रही थी।
सदन को जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और रायगढ़ में तथा मध्य प्रदेश में ग्वालियर ,जबलपुर और रीवा को छोटे एयरपोर्ट की स्थापना के लिए चिन्हित किया गया है, सर्वाधिक आठ छोटे एयरपोर्ट का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में है।
गौरतलब है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में हवाई यात्रियों की संख्या में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने हालिया दौरे में उड्डयन मंत्रालय से बिलासपुर और रायगढ़ के अलावा जगदलपुर और अंबिकापुर में भी एयरपोर्ट खोले जाने की मांग की थी। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है।
सदन को जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और रायगढ़ में तथा मध्य प्रदेश में ग्वालियर ,जबलपुर और रीवा को छोटे एयरपोर्ट की स्थापना के लिए चिन्हित किया गया है, सर्वाधिक आठ छोटे एयरपोर्ट का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में है।
गौरतलब है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में हवाई यात्रियों की संख्या में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने हालिया दौरे में उड्डयन मंत्रालय से बिलासपुर और रायगढ़ के अलावा जगदलपुर और अंबिकापुर में भी एयरपोर्ट खोले जाने की मांग की थी। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है।
Source: MP News in Hindi & Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment