नर्मदा के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते होशंगाबाद में नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 12 घंटों में सेठानीघाट पर जल स्तर में करीब पांच फीट पानी बढ़कर 943 फीट पर पहुंच गया है। सेठानीघाट पर खतरे का निशान 964 फीट पर है। जिले में पिछले 24 घंटे में 106.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान पचमढ़ी में 180 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके कारण देनवा नदी सहित अन्य पहाड़ी नदी-नाले उफान पर आ गए। भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
तिलक भवन स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा के जलस्तर में सुबह के बाद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सुबह 8 बजे सेठानीघाट पर जलस्तर 938 फीट था, जो शाम छह बजे तक 942.50 फीट हो गया है। उन्होंने बताया कि शाम के बाद जल स्तर बढ़ने में और तेजी आई। इस दौरान एक घंटे में करीब एक फीट पानी बढ़ रहा था।
लोगों को चेतावनी
नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों ने बताया कि पानी में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही नर्मदा का बहाव भी तेज हो गया है। रात में जलस्तर में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान तिलक भवन से लगातार लोगों को सावधान किया जा रहा है। विशेषकर, स्नान करने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे गहरे पानी में नहीं जाएं।
106.8 मिलीमीटर बारिश
जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 106.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 204.6 मिमी बारिश पचमढ़ी में हुई। जबकि सबसे कम 60.8 मिमी बारिश होशंगाबाद में दर्ज की गई। इसके अलावा सिवनीमालवा में 148, इटारसी में 81.2, बाबई में 86, सोहागपुर में 116, पिपरिया में 84.9 और बनखेड़ी में 73.2 मिमी वर्षा हुई है। जिले में अब तक 428.7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 903 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।
इस दौरान पचमढ़ी में 180 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके कारण देनवा नदी सहित अन्य पहाड़ी नदी-नाले उफान पर आ गए। भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
तिलक भवन स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा के जलस्तर में सुबह के बाद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सुबह 8 बजे सेठानीघाट पर जलस्तर 938 फीट था, जो शाम छह बजे तक 942.50 फीट हो गया है। उन्होंने बताया कि शाम के बाद जल स्तर बढ़ने में और तेजी आई। इस दौरान एक घंटे में करीब एक फीट पानी बढ़ रहा था।
लोगों को चेतावनी
नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों ने बताया कि पानी में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही नर्मदा का बहाव भी तेज हो गया है। रात में जलस्तर में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान तिलक भवन से लगातार लोगों को सावधान किया जा रहा है। विशेषकर, स्नान करने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे गहरे पानी में नहीं जाएं।
106.8 मिलीमीटर बारिश
जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 106.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 204.6 मिमी बारिश पचमढ़ी में हुई। जबकि सबसे कम 60.8 मिमी बारिश होशंगाबाद में दर्ज की गई। इसके अलावा सिवनीमालवा में 148, इटारसी में 81.2, बाबई में 86, सोहागपुर में 116, पिपरिया में 84.9 और बनखेड़ी में 73.2 मिमी वर्षा हुई है। जिले में अब तक 428.7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 903 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।
Source: MP Hindi News & Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment