मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार को बालटाल से श्री अमरनाथ की पवित्र यात्रा स्थगित कर दी गई। किसी भी श्रद्धालु को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई।
अलबत्ता, पहलगाम के रास्ते यात्रा सुचारू रूप से जारी रही और 4,115 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया। इससे पूर्व सुबह यात्री निवास जम्मू से अब तक का सबसे बड़ा 2234 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार को कुल 5563 श्रद्धालुओं ने हिमलिंग के दर्शन किए। इसी के साथ 28 जून से शुरू हुई यात्रा में अब तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में माथा टेक चुके हैं, जबकि इस दौरान 11 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के से बालटाल में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि श्रद्धालुओं के जत्थे को पवित्र गुफा की तरफ भेजने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश श्रद्धालुओं की रवानगी में बाधा बनी और बालटाल से यात्रा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। बारिश के चलते हेलीकॉप्टर सेवा भी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। अलबत्ता 11 बजे के बाद यह सेवा बहाल की गई और 172 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया। उधर, पहलगाम से यात्रा सुचारू
ढंग से जारी रही और इस बीच 4,115 श्रद्धालुओं में 3560 पुरुष, 469 महिलाएं, 64 साधु तथा 22 बच्चे यात्रा पर रवाना हुए। हेलीकॉप्टर से भी 312 श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे।
अलबत्ता, पहलगाम के रास्ते यात्रा सुचारू रूप से जारी रही और 4,115 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया। इससे पूर्व सुबह यात्री निवास जम्मू से अब तक का सबसे बड़ा 2234 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार को कुल 5563 श्रद्धालुओं ने हिमलिंग के दर्शन किए। इसी के साथ 28 जून से शुरू हुई यात्रा में अब तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में माथा टेक चुके हैं, जबकि इस दौरान 11 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के से बालटाल में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि श्रद्धालुओं के जत्थे को पवित्र गुफा की तरफ भेजने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश श्रद्धालुओं की रवानगी में बाधा बनी और बालटाल से यात्रा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। बारिश के चलते हेलीकॉप्टर सेवा भी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। अलबत्ता 11 बजे के बाद यह सेवा बहाल की गई और 172 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया। उधर, पहलगाम से यात्रा सुचारू
ढंग से जारी रही और इस बीच 4,115 श्रद्धालुओं में 3560 पुरुष, 469 महिलाएं, 64 साधु तथा 22 बच्चे यात्रा पर रवाना हुए। हेलीकॉप्टर से भी 312 श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे।
Source: Spirituality News & Aaj Ka Rashifal
No comments:
Post a Comment