Friday, 18 July 2014

Bhopal bediram on police remand till july 25 was assigned to stf

रेलवे, एलआईसी और एमपी पीएससी परीक्षाओं के पेपर लीक कांड के आरोपी बेदीराम को अदालत ने 25 जुलाई तक के पुलिस रिमांड पर एसटीएफ को सौंप दिया है। उससे मप्र की आयुर्वे मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा सहित कुछ अन्य परीक्षाओं को लेकर पूछताछ की जाना है।

बेदीराम को एसटीएफ ने शुक्रवार को सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में पेश किया था। एसटीएफ ने उससे और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की थी। गौरतलब है कि बेदीराम देश की तमाम महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले लोगों से जुड़ा है।

उसके अहमदाबाद से लेकर हैदराबाद तक संपर्क हैं। वह पेपर लीक करने के लिए 20 से लेकर 25 लाख रुपए तक वसूलता था। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। बेटियां कानपुर व दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं और बेटा गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कर रहा है।

No comments:

Post a Comment