श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए करंट पंजीकरण की व्यवस्था शुरू होने के दूसरे दिन दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया। हालांकि रविवार को भी केवल बालटाल मार्ग से यात्र करने के लिए पंजीकरण किया गया। यह पंजीकरण पहली जुलाई के लिए किया गया है।
जम्मू हाट में पहली जुलाई के लिए 500 श्रद्धालुओं के पंजीकरण का कोटा था, लेकिन यह कोटा सुबह ग्यारह बजे ही समाप्त हो गया। बाद में 250 श्रद्धालुओं का पंजीकरण करने का अतिरिक्तकोटा मिला, लेकिन यह भी दोपहर ढाई बजे तक समाप्त हो गया। जम्मू रेलवे स्टेशन पर वैष्णवी धाम व सरस्वती धाम में एक हजार श्रद्धालुओं का करंट पंजीकरण किया गया। साधु-संतों के लिए गीता भवन व पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर में भी करंट पंजीकरण की व्यवस्था की गई। गीता भवन व राम मंदिर में भी कोटे के तहत निर्धारित साधुओं का पंजीकरण पूरा किया गया। रविवार को 2150 श्रद्धालुओं का करंट पंजीकरण किया गया।
जम्मू हाट में पहली जुलाई के लिए 500 श्रद्धालुओं के पंजीकरण का कोटा था, लेकिन यह कोटा सुबह ग्यारह बजे ही समाप्त हो गया। बाद में 250 श्रद्धालुओं का पंजीकरण करने का अतिरिक्तकोटा मिला, लेकिन यह भी दोपहर ढाई बजे तक समाप्त हो गया। जम्मू रेलवे स्टेशन पर वैष्णवी धाम व सरस्वती धाम में एक हजार श्रद्धालुओं का करंट पंजीकरण किया गया। साधु-संतों के लिए गीता भवन व पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर में भी करंट पंजीकरण की व्यवस्था की गई। गीता भवन व राम मंदिर में भी कोटे के तहत निर्धारित साधुओं का पंजीकरण पूरा किया गया। रविवार को 2150 श्रद्धालुओं का करंट पंजीकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment