Tuesday, 1 July 2014

Religion 35000 pilgrims had darshan of himaling

समुद्र तल से 13,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में करीब 34,635 यात्रियों ने हिमलिंग के दर्शन किए। पंजीकरण की जटिलता को देखते हुए श्रद्धालु बगैर पंजीकरण करवाए ही यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रा को संभाल पाना सुरक्षा बलों और प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। गुफा के आसपास व्यवसायिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे लोग श्रद्धालुओं से लूटखसोट कर रहे हैं।

श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में ऑक्सीजन की कमी के चलते बुजुर्ग और बच्चों को सांस संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुफा में यात्रियों के बढ़ते रश के चलते टेंट व खाने-पीने का सामान बेचने वाले व्यापारी यात्रियों से मुंहमांगा दाम वसूल रहे हैं। टेंट में प्रति व्यक्ति ठहरने के लिए अक्सर सौ रुपये लेने की बजाय यात्रियों से प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।

इसी प्रकार घोड़े एवं पालकी वाले भी श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन द्वारा तय दामों से अधिक वसूल रहे हैं। पवित्र गुफा में दर्शनों के लिए कतारों को सही ढंग से न लगाने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस सुपरिंटेंडेंट अमरनाथ गुफा शिव दीप सिंह जम्वाल के अनुसार श्रद्धालुओं को ठगने की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को 14,635 यात्रियों ने दर्शन किए। इससे पहले यात्रा के पहले दिन शनिवार को 8,899 और दूसरे दिन रविवार को 11,182 यात्रियों ने दर्शन किए।

No comments:

Post a Comment