खराब मौसम के बावजूद वीरवार को श्री अमरनाथ यात्रा जारी रही, हालांकि हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रहने से श्रद्धालु हवाई मार्ग से यात्रा पर नहीं जा पाए। सुबह 8808 श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम से पैदल यात्रा पर निकले।
देर शाम तक करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर लिए थे। इसी के साथ छह दिनों में पवित्र गुफा में माथा टेकने वालों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया। इस बीच, दो और श्रद्धालुओं की पवित्र गुफा के पास हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इस साल यात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हो गई है। अलबत्ता, इनमें से तीन की मौत हादसों में हुई है।
यात्रा के दोनों आधार शिविर बालटाल व पहलगाम में बुधवार रात को रुक-रुककर बारिश जारी रही। उम्मीद थी कि सुबह मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार तो यात्रा को स्थगित करने पर भी विचार किया गया, लेकिन मौसम में हल्के सुधार व यात्रा मार्ग को श्रद्धालुओं के आवागमन योग्य सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा की अनुमति दे दी गई। अलबत्ता, धुंध छाए होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा को दिनभर स्थगित रखा गया।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सुबह बालटाल से 5209 और पहलगाम के रास्ते 3299 श्रद्धालु दर्शन को निकले। इस बीच, वीरवार सुबह दो श्रद्धालु पवित्र गुफा के पास अचेत पाए गए। दोनों को तुरंत निकटवर्ती चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनाें को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, इन दोनों की मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई है। मृतकों की पहचान बलवंत सिंह पुत्र जगराम निवासी मकान नंबर 140, छोटी माता मंदिर के पास, गुड़गांव, हरियाणा और मूर्तिगिरि स्वामीनाथन पुत्र गुरुप्रेम गिरि निवासी समराओ स्ट्रीट फोर्ट तमिलनाडु के रूप में हुई है।
देर शाम तक करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर लिए थे। इसी के साथ छह दिनों में पवित्र गुफा में माथा टेकने वालों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया। इस बीच, दो और श्रद्धालुओं की पवित्र गुफा के पास हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इस साल यात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हो गई है। अलबत्ता, इनमें से तीन की मौत हादसों में हुई है।
यात्रा के दोनों आधार शिविर बालटाल व पहलगाम में बुधवार रात को रुक-रुककर बारिश जारी रही। उम्मीद थी कि सुबह मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार तो यात्रा को स्थगित करने पर भी विचार किया गया, लेकिन मौसम में हल्के सुधार व यात्रा मार्ग को श्रद्धालुओं के आवागमन योग्य सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा की अनुमति दे दी गई। अलबत्ता, धुंध छाए होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा को दिनभर स्थगित रखा गया।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सुबह बालटाल से 5209 और पहलगाम के रास्ते 3299 श्रद्धालु दर्शन को निकले। इस बीच, वीरवार सुबह दो श्रद्धालु पवित्र गुफा के पास अचेत पाए गए। दोनों को तुरंत निकटवर्ती चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनाें को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, इन दोनों की मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई है। मृतकों की पहचान बलवंत सिंह पुत्र जगराम निवासी मकान नंबर 140, छोटी माता मंदिर के पास, गुड़गांव, हरियाणा और मूर्तिगिरि स्वामीनाथन पुत्र गुरुप्रेम गिरि निवासी समराओ स्ट्रीट फोर्ट तमिलनाडु के रूप में हुई है।
Source: Spiritual Hindi News
No comments:
Post a Comment