Wednesday, 2 July 2014

Ganga reached the desired awakening amroha

कभी कल-कल बहती निर्मल गंगा का जल आज आचमन लायक तक नहीं बचा। निर्मल-अविरल गंगा की जलधार खंड-खंड हो चुकी हैा। गंदगी और प्रदूषण से गंगा इस कदर मैली हो गई है कि उसके अस्तित्व पर भी संकट छा गया है, लेकिन अब गंगा मां को निर्मल और स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू हो गई है जिसके तहत शुरू की गई गंगा जागरण यात्रा बुधवार को अमरोहा जिले में पहुंच गई। जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, मानों सभी ने एक साथ संकल्प कर लिया हो कि अब गंगा मां के साथ और अत्याचार सहन नहीं करेंगे और सब के पाप धोने वाली गंगा को निर्मल बनाकर ही रहेंगे।

अमरोहा से मुरादाबाद तक वातावरण गंगामय

बड़ीं संख्या में गंगा यात्रियों की मौजूदगी और शिरकत से अमरोहा से मुरादाबाद तक का वातावरण गंगा मय हो गया।

गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने का संकल्प

गंगा यात्रा के दौरान आज सुबह अमरोहा के बृजघाट पर आरती, भजन और संगीत की ऐसी छटा बिखरी कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गये। यहां राजनेता हो या व्यापारी या फिर आम जनता, सभी ने एक साथ यात्रा का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की। इसके बाद यात्रा जुबिलेंट पहुंची जहां हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा पर फूल बरसाये। पवित्र उद्देश्य को लेकर शुरू की गयी इस यात्रा को जिसने देखा वह इसकी प्रशंसा किये बगैर नहीं रह सका। तमाम लोग ऐसे भी थे जो यात्रा के साथ ही जुड़ गये और गंगा मां को हर हाल में निर्मल और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद यात्रा चौपला की तरफ बढ़ चली।

झनकपुरी में भाजपाइयों ने फूल बरसाए

गजरौला के चौपला पर यात्रा का पुष्पवर्षा और गंगा मां के जयकारों से गूंज उठा। पूर्व चेयरमैन गजरौला रोहताक शर्मा, डा. आशुतोष भूषण, जूनखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव कर्णपुरी महाराज, महावीर सिंह समेत कई गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही आगे मुरादाबाद की ओर बढ़ते ही विश्वबन्धु स्कूल के प्रधानाचार्य विकास जैरथ, स्टाफ और छात्र यात्रा में शामिल हो गए। साथ ही झनकपुरी में सांसद के कार्यालय पर भाजपाइयों ने भी पुष्पवर्षा की।

अपने-अपने अंदाज में अगवानी

अमरोहा के जोया में गंगा यात्रा का भाजपा नेता अतुल जैन, जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी, जोया चेयरमैन समेत कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ने यात्रा की अपने-अपने अंदाज में अगवानी की। खाता गांव में एएसएम इंटर कालेज में यात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया गया। यहां प्रबंधक विरेन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा की। ग्राम जलालपुर कला स्थित श्रीकृष्ण इंटर कालेज में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गंगा यात्रियों को शरबत पिलाया।

मुरादाबाद की सीमा में प्रवेश

जोया से होते हुए गंगा जागरण यात्रा मुरादाबाद जिले की सीमा में प्रवेश कर गई! इससे पहले भी तमाम स्थानों पर लोगों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा की और गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि वह अपने स्तर से गंगा को स्वच्छ बनाने का हरसम्भव प्रयास करेंगे। मुरादाबाद में भी यात्रा के स्वागत की जबर्दस्त तैयारी है। मुरादाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करते ही यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। पाकबड़ा में हजारों लोगों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा की और गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लिया। बैंड बाजों के साथ हजारों लोग गंगा यात्रा के साक्षी बने

तीथरंकर महावीर विश्वविद्यालय परिसर में कमिश्नर शिवशंकर, महापौर बीना अग्रवाल, टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, वाइस चांसलर मनीष जैन आदि ने पुष्पवर्षा की और इसके बाद यात्रा शहर की तरफ बढ़ चली। 

No comments:

Post a Comment