Wednesday, 2 July 2014

Start holy Ramadan, Iftar compliments from palm

रमजानुल मुबारक के पवित्र माह में सोमवार की शाम मगरिब की अजान होने के साथ खजूर से पहले रोजे का इफ्तार किया गया। काफी लोगों ने मुल्क की सलामती, खुशहाली, सेहत, रोजगार में बरकत आदि की दुआएं की।

कई मस्जिदों में बांस में बल्ब लगाया गया था। अजान के साथ ही लाल बल्ब जला दिया गया। ताकि अजान की आवाज नहीं पहुंचने पर जलता हुआ बल्ब इफ्तार के समय का सूचक बन जाए। इफ्तार से पहले दुकानों पर भीड़ - रमजानुल मुबारक के पहले रोजे पर इफ्तार से पहले मुस्लिम बहुल इलाकों में अस्थायी इफ्तारी की दुकानों पर भीड़ नजर आई।

दातून की बढ़ी मांग-रोजेदार किसी भी सुगंध वाले मंजन से दांत साफ नहीं कर सकते यही वजह है कि इन दिनों दातून की मांग बढ़ गई है। आम दिनों में जो दातून 1 रुपये में मिल जाता था वही अब 2 रुपये में मिल रहा है।

लोगों ने खजूर की खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई। फलों में अनन्नास, सेब, केला, अनार, पपीता, आम की खरीदारी की गई। घरों में मनोरंजक कार्यक्रम बंद - रहमतों व इबादतों के इस माह में लोगों ने अपने घरों में टीवी सेट पर होने वाले मनोरंजक कार्यक्रमों को फिलहाल देखना बंद कर दिया है। घरों से नातिया कलाम, कुरान की तिलावत की सदा गूंज रही है। प्रत्येक शख्स किसी न किसी रूप में अल्लाह और उसके रसूल का जिक्र कर रहा है। कोई भी इस माह में बिना इबादत के नहीं रहना चाहता।

कटक- पवित्र रमजान का महीना सोमवार को शुरू हो गया। कटक व भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में रमजान के मद्देनजर सोमवार की सुबह से मस्जिदों के सामने खास चहल-पहल देखी गई। भुवनेश्वर में रहने वाले हजारों की संख्या में मुसलमान भाइयों ने रमजान महीने को पूरी निष्ठा के साथ मनाने के लिए पिछले कई दिनों से खुद को एवं परिवार को तैयार किए हुए थे। आज आखिरकार वह दिन आ गया और उसी के मद्देनजर सभी मुसलमान परिवार में माहौल कुछ खास देखने को मिला। सुबह के समय नहा-धोकर मुसलमान संप्रदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की। कटक के दरघा बाजार में कदम रसूलए ओडिआ बाजार में स्थित मोती मस्जिद, सतीचौरा में मौजूद ईदगाह मैदान में हजारों की संख्या में मुसलमान संप्रदाय के लोग एकत्र होकर सामूहिक नमाज अदा की। इस मौके पर मस्जिद के मौलवी लोगों को इस महीने के अहमियत के बारे में जानकारी दी और निष्ठा के साथ मनाकर पुण्य कमाने का आह्वान किया। 

No comments:

Post a Comment