Thursday, 28 August 2014

Another breakthrough in antinaxal campaign one arrested

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बचेली थाना अंतर्गत बेहनार से एक जनमिलिशिया सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बचेली थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेहनार निवासी सोमारू कर्मा पिता पोदिया कर्मा (21) को नक्सलियों के मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जनमिलिशिया सदस्य है। वह नक्सली कमांडर हुंगा व संजय के निर्देश पर पर्चा,पम्पलेट लगाना,मार्ग अवरूद्ध करने का कार्य करता था। आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को डरा धमका कर नक्सलियों की बैठक में बुलाता था।

साथ ही वह बचेली नगर से नक्सलियों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई किया करता था। आरोपी विगत दो वर्ष से नक्सलियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान सोमारू द्वारा नक्सलियों के कई मददगारों के नाम बताएं है। भविष्य में और कई गिरफ्तारी हो सकती है।

आरोपी के खिलाफ छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 8,1,3,5 एवं धारा 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment