हरदा-इंदौर यात्री बस हंडिया के पास पलट गई। इसमें सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी ट्रेवल्स की हरदा-इंदौर यात्री बस हंडिया के पास से जा रही थी। अचानक ड्रायवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। इसके चारों पहिये ऊपर हो गए। एक्सीडेंट के बाद बस के दोनों गेट खुल गए और चीखें गूंजने लगीं।
बस में दुर्घटना के समय करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। ड्रायवर-कंडक्टर सहित सभी को चोटें आई हैं। उन्हें हंडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हरदा जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को एंबुलैंस के साथ हंडिया के लिए रवाना कर दिया गया है। गंभीर मरीजों को यह टीम प्राथमिक उपचार के बाद सीधे इंदौर के लिए रेफर कर रवाना करेगी।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी ट्रेवल्स की हरदा-इंदौर यात्री बस हंडिया के पास से जा रही थी। अचानक ड्रायवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। इसके चारों पहिये ऊपर हो गए। एक्सीडेंट के बाद बस के दोनों गेट खुल गए और चीखें गूंजने लगीं।
बस में दुर्घटना के समय करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। ड्रायवर-कंडक्टर सहित सभी को चोटें आई हैं। उन्हें हंडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हरदा जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को एंबुलैंस के साथ हंडिया के लिए रवाना कर दिया गया है। गंभीर मरीजों को यह टीम प्राथमिक उपचार के बाद सीधे इंदौर के लिए रेफर कर रवाना करेगी।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment