हरनाबांधा क्षेत्र में स्थित अनाज की दुकान में लगातार चोरी एक युवक को भारी पड़ गई। वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने चोरी के पैसों में से एक महीने में करीब चालीस हजार रुपए फूंक डाले। वह चोरी के पैसों से महंगे जूते-चप्पल खरीदता। बड़े होटलों में खाना खाता और नशा करता। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ की और उसने अनाज दुकान में चोरी की घटना स्वीकार ली। कोतवाली पुलिस ने चोरी के अन्य मामले में भी दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सुरेश खंडेलवाल की अनाज दुकान में 8 जुलाई को चोरी हुई। अज्ञात चोर ने दुकान के पिछले हिस्से में लगी ग्रील को तोड़कर अंदर रखे गल्ले से करीब 65 हजार रुपए नकद पार कर दिए। दो दिन पहले वह फिर ग्रील तोड़कर घुसा। इस बार उसे गल्ले में रुपए नहीं मिले। उसने मोटर पंप पर ही हाथ साफ कर दिया। इस बीच दो से तीन बार उसने दुकान में छुटपुट चोरियां की।
पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी। इधर केलाबाड़ी में पिछले दिनों एक अन्य चोरी का प्रयास हुआ। इस पर पुलिस को केलाबाड़ी के दीपक भारती पर शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इस पर दीपक ने खंडेलवाल की दुकान में चोरी की घटना स्वीकारी। चोरी के पैसों से उसने चार जोड़ी महंगे जूते खरीदे। कई जोड़ी चप्पल खरीदे। वहीं नशाखोरी की। करीब चालीस हजार रुपए उसने एक महीने के अंदर फूंक दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोटरपंप भी बरामद कर लिया।
इधर दो दिन पहले गयानगर निवासी भीखमचंद जैन के वेन से करीब 50 हजार रुपए कीमत के नए कपड़े की चोरी करने वाले शिवपारा के राजा सोनकर व गया नगर के नीरज निर्मलकर को पुलिस चंडी चौक से गिरफ्तार किया। दोनों नए कपड़े बेचते घूम रहे थे। पुलिस ने सारे नए कपड़े दोनों से जब्त कर लिए हैं। तीनों आरोपियों तक पहुंचने में प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही। उसने अकेले ही तीनों चोरी की गुत्थी सुलझाई।
क्राइम टीम ने पकड़ा एक अन्य चोर
आपापुरा निवासी ललिता पति चुन्नाी लाल सोनकर के घर से सोने-चांदी के जेवरात पार करने वाले आपापुरा के अंजू उर्फ अजहर पिता सुभान खान (19 वर्ष) को पुलिस ने पकड़ा। अंजू ने करीब 35 हजार रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किया। वह उसे बेचने के फिराक में घूम रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सुरेश खंडेलवाल की अनाज दुकान में 8 जुलाई को चोरी हुई। अज्ञात चोर ने दुकान के पिछले हिस्से में लगी ग्रील को तोड़कर अंदर रखे गल्ले से करीब 65 हजार रुपए नकद पार कर दिए। दो दिन पहले वह फिर ग्रील तोड़कर घुसा। इस बार उसे गल्ले में रुपए नहीं मिले। उसने मोटर पंप पर ही हाथ साफ कर दिया। इस बीच दो से तीन बार उसने दुकान में छुटपुट चोरियां की।
पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी। इधर केलाबाड़ी में पिछले दिनों एक अन्य चोरी का प्रयास हुआ। इस पर पुलिस को केलाबाड़ी के दीपक भारती पर शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इस पर दीपक ने खंडेलवाल की दुकान में चोरी की घटना स्वीकारी। चोरी के पैसों से उसने चार जोड़ी महंगे जूते खरीदे। कई जोड़ी चप्पल खरीदे। वहीं नशाखोरी की। करीब चालीस हजार रुपए उसने एक महीने के अंदर फूंक दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोटरपंप भी बरामद कर लिया।
इधर दो दिन पहले गयानगर निवासी भीखमचंद जैन के वेन से करीब 50 हजार रुपए कीमत के नए कपड़े की चोरी करने वाले शिवपारा के राजा सोनकर व गया नगर के नीरज निर्मलकर को पुलिस चंडी चौक से गिरफ्तार किया। दोनों नए कपड़े बेचते घूम रहे थे। पुलिस ने सारे नए कपड़े दोनों से जब्त कर लिए हैं। तीनों आरोपियों तक पहुंचने में प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही। उसने अकेले ही तीनों चोरी की गुत्थी सुलझाई।
क्राइम टीम ने पकड़ा एक अन्य चोर
आपापुरा निवासी ललिता पति चुन्नाी लाल सोनकर के घर से सोने-चांदी के जेवरात पार करने वाले आपापुरा के अंजू उर्फ अजहर पिता सुभान खान (19 वर्ष) को पुलिस ने पकड़ा। अंजू ने करीब 35 हजार रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किया। वह उसे बेचने के फिराक में घूम रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment