सुप्रीम कोर्ट ने 1993 से 2010 के बीच हुए कोल ब्लॉक आवंटनों को अवैध करार दिया है। इससे प्रदेश में भी हड़कंप मच गया है। मध्यप्र्रदेश में इस अवधि में 23 कोल ब्लॉक आवंटित हुए थे। इन्हें बिजली, सीमेंट और लोहा बनाने के लिए उद्देश्य से ब्लॉक आवंटन हुआ था। ज्यादातर कंपनियां प्लांट लगा चुकी हैं। इनमें से कुछ में काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में इस फैसले के बाद प्रदेश में कई औद्योगिक इकाइयों के संचालन पर संकट पैदा हो गया है।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 1996 में सबसे पहला कोल ब्लॉक आवंटन पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनी को नरसिंहपुर में किया गया था। इसके बाद 2006 में पॉवर सेक्टर से जुड़ी आधा दर्जन कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। ज्यादातर कंपनियों को सीमेंट और आयरन बनाने के लिए कोल ब्लॉक दिए गए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यदि कोल ब्लॉक आवंटन रद्द हो जाता है तो ये इकाइयां बंद होने की पर पहुंच जाएंगी।
इन्हें हुआ आवंटन
कंपनी स्थान आवंटन दिनांक उद्देश्य
बीएलए इंडस्ट्री नरसिंहपुर 21-6-1996 पॉवर
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सिंगरौली 12-1-2006 कमर्शियल
एस्सार पॉवर सिंगरौली 12-04-2006 पॉवर
हिडाल्को इडस्ट्री सिंगरौली 12-04-2006 पॉवर
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
एनसीटी दिल्ली सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
हरियाणा पॉवर जनरेशन कार्पोरेशन सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन सिंगरौली 26-10-2006 पॉवर
एसकेएस इस्पात पेंच कान्हा 29-5-2007 आयरन
आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपेंट सिंगरौली 25-7-2008 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2008 कमर्शियल
नेशनल मिनरल कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
नेशनल मिनरल कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन मंडला 25-7-2007 कमर्शियल
पुष्पा स्टील एंड माइनिंग लि. पेंच कान्हा 16-7-2007 आयरन
जेपी एसोसिएट्स मंडला 17-9-2007 सीमेंट
मिड ईस्ट इंट्रीग्रेटेड स्टील लि. पेंच कान्हा 5-8-2008 आयरन
बिरला कार्पोरेशन लि. सोहागपुर 12-8-2008 आयरन
कमल स्पांज स्टील पॉवर लि. पेंच कान्हा 21-11-2008 आयरन
रेवती सीमेंट प्रा.लि. पेंच कान्हा 21-11-2008 आयरन
जिंदल स्टील प्रा.लि. सोहागपुर 12-10-2009 आयरन
मोमेंट इस्पात एंड एनर्जी लि. सोहागपुर 12-10-2009 आयरन
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 1996 में सबसे पहला कोल ब्लॉक आवंटन पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनी को नरसिंहपुर में किया गया था। इसके बाद 2006 में पॉवर सेक्टर से जुड़ी आधा दर्जन कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। ज्यादातर कंपनियों को सीमेंट और आयरन बनाने के लिए कोल ब्लॉक दिए गए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यदि कोल ब्लॉक आवंटन रद्द हो जाता है तो ये इकाइयां बंद होने की पर पहुंच जाएंगी।
इन्हें हुआ आवंटन
कंपनी स्थान आवंटन दिनांक उद्देश्य
बीएलए इंडस्ट्री नरसिंहपुर 21-6-1996 पॉवर
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सिंगरौली 12-1-2006 कमर्शियल
एस्सार पॉवर सिंगरौली 12-04-2006 पॉवर
हिडाल्को इडस्ट्री सिंगरौली 12-04-2006 पॉवर
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
एनसीटी दिल्ली सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
हरियाणा पॉवर जनरेशन कार्पोरेशन सिंगरौली 2-8-2006 पॉवर
पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन सिंगरौली 26-10-2006 पॉवर
एसकेएस इस्पात पेंच कान्हा 29-5-2007 आयरन
आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपेंट सिंगरौली 25-7-2008 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2008 कमर्शियल
नेशनल मिनरल कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
नेशनल मिनरल कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन सोहागपुर 25-7-2007 कमर्शियल
म.प्र स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन मंडला 25-7-2007 कमर्शियल
पुष्पा स्टील एंड माइनिंग लि. पेंच कान्हा 16-7-2007 आयरन
जेपी एसोसिएट्स मंडला 17-9-2007 सीमेंट
मिड ईस्ट इंट्रीग्रेटेड स्टील लि. पेंच कान्हा 5-8-2008 आयरन
बिरला कार्पोरेशन लि. सोहागपुर 12-8-2008 आयरन
कमल स्पांज स्टील पॉवर लि. पेंच कान्हा 21-11-2008 आयरन
रेवती सीमेंट प्रा.लि. पेंच कान्हा 21-11-2008 आयरन
जिंदल स्टील प्रा.लि. सोहागपुर 12-10-2009 आयरन
मोमेंट इस्पात एंड एनर्जी लि. सोहागपुर 12-10-2009 आयरन
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment