पोहरी अनुभाग के ग्राम झिरी में एक प्रसूता ने बुधवार की अल सुबह चार बच्चियों को जन्म दिया। प्रसूता और उसकी बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई थी, जबकि गुरुवार सुबह बाकी दो ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक महिला की नसबंदी हो चुकी थी।
ग्राम झिरी निवासी आशा पत्नी ओम प्रकाश धाकड़ (35) को बुधवार की अल सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उसने प्रसव केन्द्र आने तक एक बच्ची को रास्ते में ही जन्म दे दिया। प्रसव केन्द्र पर भी उसने एक एक कर तीन बच्चियों को जन्म दिया। आशा ने कुल प्रसव समय पूर्ण होने से पहले ही कुल चार बच्चियों को जन्म दे दिया।
बच्चियों सहित जच्चा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल में दो बच्चियों की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी दो ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न चाइल्ड) में भर्ती करवाया था।
ग्राम झिरी निवासी आशा पत्नी ओम प्रकाश धाकड़ (35) को बुधवार की अल सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उसने प्रसव केन्द्र आने तक एक बच्ची को रास्ते में ही जन्म दे दिया। प्रसव केन्द्र पर भी उसने एक एक कर तीन बच्चियों को जन्म दिया। आशा ने कुल प्रसव समय पूर्ण होने से पहले ही कुल चार बच्चियों को जन्म दे दिया।
बच्चियों सहित जच्चा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल में दो बच्चियों की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी दो ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न चाइल्ड) में भर्ती करवाया था।
Source: Chhattisgarh News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment