Friday, 22 August 2014

The client turned out korba district ranger 5 million

एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो के दल ने शुक्रवार को वन विभाग के रेंजर एसपी कौशिक के निवास पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान करीब पांच करोड़ रूपये की अनुपातहीन संपत्ति का पता चला है।

ब्‍यूरो के अधिकारियों के अनुसार कौशिक जांजगिर जिले के बलोदा में पदस्‍थ है। छापे की कार्रवाई जिस पर उसके पाली निवास पर की गई तब वह वहां मौजूद था।

कौशिक के रतनपुर स्थित पैतृक आवास पर भी टीम पहुंची। पाली में वाहनों के शो रूम के साथ भव्‍य तीन मंजिला आवास का पता चला है। इसके साथ ही लाफा में 25 एकड़ का फाॅर्म हाउस और अन्‍य संपत्ति मिली है। जानकारी के मुताबिक कौशिक के आवास से 30 तोला सोना, एक किलो चांदी, 81 हजार रूपये नकद और अन्‍य सामान भी मिला है।

No comments:

Post a Comment