नक्सलियों ने जारी बयान में कहा है कि आपरेशन के दौरान उनका कोई नेता नहीं मारा गया है बल्कि पुलिस ने ग्रामीणों को जन मिलिशिया कमांडर बताकर भ्रम फैला रही है।
दरभा डिवीजनल कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईजी कल्लूरी के द्वारा आपरेशन चलाकर जनता का दमन किया जा रहा है। कार्पोरेट लोगों के स्वार्थसिद्घि के लिए स़ डकें बनाई जा रही हैं। जुलाई माह में निर्दोष ग्रामीणों को पक़ डकर जेल में बंद किया गया है। संगठन ने यह भी कहा है कि पीएलजीए का कोई ल़ डाका पुलिस कार्रवाई में नहीं मारा गया है।
नक्सल नेता गणेश उईके ने जारी बयान में कहा है कि हिंदु फासीवादी रमन सरकार द्वारा बस्तर के वनोपज, खनिज संसाधनों को कार्पोरेट हाथों में सौंपने के लिए जनता पर बर्बर अत्याचार किया जा रहा है।
28 जुलाई को पि़डमेली व रामूम गांव में हमला कर फोर्स ने ह़ डमे नामक महिला की हत्या कर दी है। नक्सल नेता ने पुलिस द्वारा दस नक्सलियों को मारे जाने का दावा भी झूठा बताया है। वहीं आंध्र सीमा पर ग्रेहाउंड द्वारा ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पिटाई का आरोप लगाया है।
दरभा डिवीजनल कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईजी कल्लूरी के द्वारा आपरेशन चलाकर जनता का दमन किया जा रहा है। कार्पोरेट लोगों के स्वार्थसिद्घि के लिए स़ डकें बनाई जा रही हैं। जुलाई माह में निर्दोष ग्रामीणों को पक़ डकर जेल में बंद किया गया है। संगठन ने यह भी कहा है कि पीएलजीए का कोई ल़ डाका पुलिस कार्रवाई में नहीं मारा गया है।
नक्सल नेता गणेश उईके ने जारी बयान में कहा है कि हिंदु फासीवादी रमन सरकार द्वारा बस्तर के वनोपज, खनिज संसाधनों को कार्पोरेट हाथों में सौंपने के लिए जनता पर बर्बर अत्याचार किया जा रहा है।
28 जुलाई को पि़डमेली व रामूम गांव में हमला कर फोर्स ने ह़ डमे नामक महिला की हत्या कर दी है। नक्सल नेता ने पुलिस द्वारा दस नक्सलियों को मारे जाने का दावा भी झूठा बताया है। वहीं आंध्र सीमा पर ग्रेहाउंड द्वारा ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पिटाई का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment