विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सेमर मथानी गांव में उस समय लोग आश्चर्य में पड़ गये जब जहरीले विषधर के काटने के बाद युवक तो जीवित बच गया लेकिन हैरत तो तब हुई जब युवक के काट लेने से डंडा करैत नामक सर्प की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को हुई काफी संख्या में लोग युवक को देखने अस्पताल पहुंचने लगे।
राय सिंह नामक एक युवक अपनी रिश्तेदारी में सेमर मथानी गांव आया हुआ था। रात में खाना खाने के बाद युवक सोने के लिये अपने खाट के पास पहुंचा। खाट के नीचे लकड़ी पड़ी हुई थी जिसे हटाने के लिये युवक ने हाथ नीचे किया। वहां मौजूद डंडा करैत नामक सांप ने युवक के अंगूठे में काट लिया।
जहरीले सांप को काटता देख राय सिंह ने आव देखा न तांव उसने एक हाथ से ही सांप को पकड़ा और अपने दांतों में से उसे बीच से काट दिया। कुछ ही देर में युवक की तबियत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां उसे समुचित उपचार दिया गया। मंगलवार की सुबह युवक एक डब्बे में मृत सांप को लेकर पहुंचा। बहरहाल लोगों को इस बात से हैरत है कि आखिर सांप के काटने से युवक कैसे बच गया, वहीं युवक के काटने से सांप की मौत कैसे हो गई।
राय सिंह नामक एक युवक अपनी रिश्तेदारी में सेमर मथानी गांव आया हुआ था। रात में खाना खाने के बाद युवक सोने के लिये अपने खाट के पास पहुंचा। खाट के नीचे लकड़ी पड़ी हुई थी जिसे हटाने के लिये युवक ने हाथ नीचे किया। वहां मौजूद डंडा करैत नामक सांप ने युवक के अंगूठे में काट लिया।
जहरीले सांप को काटता देख राय सिंह ने आव देखा न तांव उसने एक हाथ से ही सांप को पकड़ा और अपने दांतों में से उसे बीच से काट दिया। कुछ ही देर में युवक की तबियत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां उसे समुचित उपचार दिया गया। मंगलवार की सुबह युवक एक डब्बे में मृत सांप को लेकर पहुंचा। बहरहाल लोगों को इस बात से हैरत है कि आखिर सांप के काटने से युवक कैसे बच गया, वहीं युवक के काटने से सांप की मौत कैसे हो गई।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP News in Hindi
No comments:
Post a Comment