जवाहर मार्केट पावर हाउस स्थित चंपालाल ज्वेलर्स में चोरी करने पहुंचे आरोपियों ने वहां डिनर भी किया था। पुलिस ने मौके से आरोपियों के द्वारा लाए गए औजार व कटर सहित रोटी व सब्जी भी मिली है। इसके आधार पर पुलिस आसपास के भोजनालयों व होटालों में पूछताछ कर आरोपियों का सुराग तलाशने में लगी है। पुलिस ने घटना स्थल की विडियोग्राफी व फोटोग्राफ्स निकलवाए। अन्य प्रदेशों में भी इसी तरह की हुई वारदातों की जानकारी लेने स्थानीय पुलिस से संपर्क भी किया जा रहा है। आरोपियों की पतासाजी में लगाई गई सभी छह टीमों को 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
छावनी थाना अंतर्गत जवाहर मार्केट के चंपालाल ज्वेलर्स में सोमवार की रात चोरी हो गई थी। भिलाई में अपनी तरह की इस पहली चोरी में चोरों ने एसी के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद एक-एक कर चार दरवाजे तोड़े और लॉकर में रखा सोना व नकदी ले भागे। घटना की जानकारी दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दुकान संचालक दिलीप कांकरिया को तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। दुकान में आरोपियों ने इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अपने साथ वारदात करने के लिए कटर व औजार सहित भोजन लेकर पहुंचे थे। वारदात के दौरान उन्होंने भोजन भी किया। बड़ी आसानी से पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल का फुट, फिंगर प्रिंट निकलवाया है। इसके अलावा आज विडियो फोटोग्राफी भी कराई गई। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात के बाहरी गिरोह के हाथ हो सकते है। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
कर्मियों से भी पूछताछ
पुलिस इस मामले में ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पूर्व में इस शॉप में जो कर्मचारी कार्यरत थे। उनकी भी सूची संचालक से ली गई है। सूची को भी खंगाला जा रहा है। घटना के एक दिन पहले पावर हाउस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं आसपास के होटल, लॉज व भोजनालयों में भी पुलिस पतासाजी कर रही है।
दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी मदद
भिलाई में हुए इस ब़ डी चोरी में आरोपियों का सुराग तलाशने दुर्ग पुलिस दूसरे प्रदेशों में हुई इस तरह की चोरी के मामलों की जानकारी ले रही है। इसके लिए उन प्रदेशों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। ज्वेलरी शॉप के फोटोग्र ाफ दीगर प्रदेश के पुलिस को भेजे गए है। इधर पुलिस द्वारा बनाई गई छह जांच टीम भी अलग-अलग स्थानों पर पतासाजी में लगी हुई हैं परंतु किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
एसपी ने ली बैठक
छावनी थाने में बुधवार की सुबह इस पूरे मामले को लेकर एसपी डॉ. आनंद छाब़ डा ने सारे थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसमें 24 घंटे में जांच में सामने आई तथ्यों की जानकारी ली गई। साथ ही कई अन्य बिन्दुओं पर भी जांच के लिए एसपी ने निर्देश दिए। पुलिस द्वारा आज भी कई संदिग्धों को पक़ डकर पूछताछ की गई।
कर रहे जांच
आरोपियों का सुराग तलाशने पुलिस की आधा दर्जन टीम लगी हुई है। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
प्रशांत ठाकुर, एएसपी सिटी
छावनी थाना अंतर्गत जवाहर मार्केट के चंपालाल ज्वेलर्स में सोमवार की रात चोरी हो गई थी। भिलाई में अपनी तरह की इस पहली चोरी में चोरों ने एसी के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद एक-एक कर चार दरवाजे तोड़े और लॉकर में रखा सोना व नकदी ले भागे। घटना की जानकारी दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दुकान संचालक दिलीप कांकरिया को तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। दुकान में आरोपियों ने इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अपने साथ वारदात करने के लिए कटर व औजार सहित भोजन लेकर पहुंचे थे। वारदात के दौरान उन्होंने भोजन भी किया। बड़ी आसानी से पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल का फुट, फिंगर प्रिंट निकलवाया है। इसके अलावा आज विडियो फोटोग्राफी भी कराई गई। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात के बाहरी गिरोह के हाथ हो सकते है। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
कर्मियों से भी पूछताछ
पुलिस इस मामले में ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पूर्व में इस शॉप में जो कर्मचारी कार्यरत थे। उनकी भी सूची संचालक से ली गई है। सूची को भी खंगाला जा रहा है। घटना के एक दिन पहले पावर हाउस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं आसपास के होटल, लॉज व भोजनालयों में भी पुलिस पतासाजी कर रही है।
दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी मदद
भिलाई में हुए इस ब़ डी चोरी में आरोपियों का सुराग तलाशने दुर्ग पुलिस दूसरे प्रदेशों में हुई इस तरह की चोरी के मामलों की जानकारी ले रही है। इसके लिए उन प्रदेशों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। ज्वेलरी शॉप के फोटोग्र ाफ दीगर प्रदेश के पुलिस को भेजे गए है। इधर पुलिस द्वारा बनाई गई छह जांच टीम भी अलग-अलग स्थानों पर पतासाजी में लगी हुई हैं परंतु किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
एसपी ने ली बैठक
छावनी थाने में बुधवार की सुबह इस पूरे मामले को लेकर एसपी डॉ. आनंद छाब़ डा ने सारे थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसमें 24 घंटे में जांच में सामने आई तथ्यों की जानकारी ली गई। साथ ही कई अन्य बिन्दुओं पर भी जांच के लिए एसपी ने निर्देश दिए। पुलिस द्वारा आज भी कई संदिग्धों को पक़ डकर पूछताछ की गई।
कर रहे जांच
आरोपियों का सुराग तलाशने पुलिस की आधा दर्जन टीम लगी हुई है। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
प्रशांत ठाकुर, एएसपी सिटी
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment