खास्र्न नदी में एक और युवक ने छलांग लगा दी। नदी में कूदने से पहले उस युवक ने वहां तैनात पुलिस वालों के हाथ में सुसाइडल नोट थमाया और दूसरी तरफ जाकर छलांग लगा दी। इसके बावजूद पुलिस वाले उसे रोक नहीं पाए। घटना गुस्र्वार शाम करीब सात बजे की है। तेज धार में कूदे युवक का देर रात तक कुछ पता नहीं चला।
युवक ने छलांग लगाने से पहले पुलिस को अपना आई कार्ड भी दिया। इसके आधार पर पुलिस उसके परिजनों का पता कर रही है। अमलेश्वर थाना प्रभारी एएल भूआर्य ने बताया कि गुरुवार को शाम तकरीबन 7 बजे एक युवक महादेवघाट पर बैठा हुआ था। उससे डीडी नगर पुलिस वालों ने पूछताछ की। युवक अपना आई कार्ड एक पुलिस जवान को देकर वहां से चला गया। युवक पुल पार कर अमलेश्वर घाट की ओर आ गया। कुछ देर घाट पर बैठा रहा, फिर अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी।
आसपास वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ पहुंचे। युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। रात होने की वजह से गोताखोरों को नदी में नहीं उतारा गया। पुलिस ने बताया कि आई कार्ड युवक का है, जिसमें लभाड़ी कृषक नगर निवासी पवन पिल्लीवार पिता रतन पिल्लीवार लिखा हुआ है। आई कार्ड डायरेक्ट्रेट ऑफ एग्रीकल्चर का है। उन्होंने बताया कि सुबह गोताखोरों को नदी में उतारा जाएगा। युवक की तलाश की जाएगी।
फिर आया सीमा विवाद
खास्र्न नदी में एक बार फिर सीमा विवाद देखने को मिला। डीडी नगर पुलिस अम्लेश्वर की ओर घटना होने का हवाला देकर वहां से लौट आई। युवक की तलाश करने की कोशिश तक नहीं की, जबकि युवक ने छलांग लगाने से पहले डीडी नगर पुलिस के जवान को अपना आई कार्ड दिया था। वह महादेव घाट पर ही बैठा था। जब घटना के संबंध में डीडी नगर पुलिस से पूछा गया तो उसने ऐसी घटना होने से इंकार कर दिया।
युवक ने छलांग लगाने से पहले पुलिस को अपना आई कार्ड भी दिया। इसके आधार पर पुलिस उसके परिजनों का पता कर रही है। अमलेश्वर थाना प्रभारी एएल भूआर्य ने बताया कि गुरुवार को शाम तकरीबन 7 बजे एक युवक महादेवघाट पर बैठा हुआ था। उससे डीडी नगर पुलिस वालों ने पूछताछ की। युवक अपना आई कार्ड एक पुलिस जवान को देकर वहां से चला गया। युवक पुल पार कर अमलेश्वर घाट की ओर आ गया। कुछ देर घाट पर बैठा रहा, फिर अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी।
आसपास वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ पहुंचे। युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। रात होने की वजह से गोताखोरों को नदी में नहीं उतारा गया। पुलिस ने बताया कि आई कार्ड युवक का है, जिसमें लभाड़ी कृषक नगर निवासी पवन पिल्लीवार पिता रतन पिल्लीवार लिखा हुआ है। आई कार्ड डायरेक्ट्रेट ऑफ एग्रीकल्चर का है। उन्होंने बताया कि सुबह गोताखोरों को नदी में उतारा जाएगा। युवक की तलाश की जाएगी।
फिर आया सीमा विवाद
खास्र्न नदी में एक बार फिर सीमा विवाद देखने को मिला। डीडी नगर पुलिस अम्लेश्वर की ओर घटना होने का हवाला देकर वहां से लौट आई। युवक की तलाश करने की कोशिश तक नहीं की, जबकि युवक ने छलांग लगाने से पहले डीडी नगर पुलिस के जवान को अपना आई कार्ड दिया था। वह महादेव घाट पर ही बैठा था। जब घटना के संबंध में डीडी नगर पुलिस से पूछा गया तो उसने ऐसी घटना होने से इंकार कर दिया।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment