Friday, 8 August 2014

The road cut by rain

 बारिश का असर अब भी बना हुआ है। पानी का बहाव तेज होने की वजह से बारिश का पानी सड़क व पुलिया के ऊपर से भी बह रहा है। बुधवार को पुराना रायपुर रोड में ग्राम सिलीडीह के पास स्थित कचना पुलिया के ऊपर पानी बहता रहा, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। लोगों को अन्य मार्गों से आना-जाना पड़ा।

पखवाड़े भर पूर्व हुई बारिश से ग्राम इर्रा से गातापार पहुंच मार्ग अब तक कटा हुआ है, जिसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। सोमवार व मंगलवार को हुई बारिश से इस मार्ग को और नुकसान हुआ है। स्कूली छात्रों को आधे किलोमीटर की बजाय 5 से 8 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्राम इर्रा, कोर्रा, गातापार, चरोटा, लोहारपथरा के ग्रामीण सड़क के कट जाने से काफी परेशान हो रहे हैं। ग्राम कोर्रा के ग्रामीण एस. कुमार, सुनील कुमार साहू, तरुण कुमार साहू ने बताया कि ग्राम इर्रा के स्कूली छात्रों को कोर्रा पहुंचने के लिये आधा किलोमीटर की बजाय मजबूरन 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। इसी तरह लोहारपथरा, चरोटा, भेंडसर के ग्रामीण भी सड़क कट जाने की वजह से परेशान हैं। इन्हें कोर्रा से घूमकर बागतराई होते हुए 8 किलोमीटर अतिरिक्त घूमना पड़ रहा है।

इर्रा के शिवकुमार, प्रकाश कुमार, कोमल राम ने बताया कि जिन किसानों का खेत लोहारपथरा, चरोटा गांव के खार से लगा है, उन्हें हर दिन काफी दिक्कत हो रही है। घर से खेत जाने के लिये पहले से निकलना पड़ रहा है। इसी तरह लोहारपथरा, चरोटा के ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी-कर्मचारियों ने यहां का दौरा नहीं किया है। इस वजह से इस मार्ग की मरम्मत कब हो पायेगी, यह कहना मुश्किल है। ट्रेक्टर, बाइक व अन्य वाहन पहले पुलिया से सीधे क्रास होकर निकल जाते थे, पर अब ऐसा नहीं हो रहा। ट्रेक्टर मालिकों को अतिरिक्त डीजल खर्च करना पड़ रहा है। दुलेश्वर साहू, किशोर साहू, सोमप्रकाश का कहना है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत होनी चाहिये, ताकि फिर से आवाजाही व्यवस्थित हो सके। ग्राम गातापार सरपंच देवकी साहू ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इसकी शिकायत जनपद में की गई है, पर अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment