उत्तरी छत्तीसगढ़ में बने गहन अवदाब के प्रभावे से जिले में बीते सोमवार की रात से भारी बाारिश हो रही है। मंगलवार की देर शाम तक इसके कारण जीवन-अस्त व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बंगाल की खाड़ी और ओडिशा में बने कम दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश की ओर बढ़कर तगड़ा मानसून गहन अवदाब बना लिया है। इसी के प्रभाव से अभी भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। सोमवार की रात 10 बजे शुरू हुई बारिश दूसरे दिन देर शाम तक थमने का नाम नहीं लिया। इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, मौसम विभाग का दावा सच हुआ।
मौसम विभाग के निदेशक एमएल साहू ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ अंबिकापुर क्षेत्र में गहन अवदाब यानी तगड़ा मानसून सक्रिय है। इसी के प्रभाव से अभी झमाझम बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले 12 घंटे तक मौसम की ऐसी स्थिति रहेगी। इस बीच कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होगी। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है।
क्या है गहन अवदाब
गहन-अवदाब एक प्रकार का तगड़ा मानसून है। इसके प्रभाव से भारी बारिश होती ही होती है। कम दबाव के क्षेत्र आगे बढ़ने और अति सक्रिय होने से गहन अवदाब का क्षेत्र बनता है।
बिलासपुर में 58 मिमी बारिश
सोमवार की शाम 5:30 बजे तक बिलासपुर में 58 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। सुबह 9 बजे 35.3 मिमी बारिश दर्ज किया गया था। सुबह की स्थिति में रायपुर में 15.1, अंबिकापुर में 85.6, पेंड्रारोड में 32.6 और जगदलपुर में 16.7 मिमी बारिश दर्ज किया गया था।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में गहन अवदाब बना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी है।
एमएल साहू, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
बंगाल की खाड़ी और ओडिशा में बने कम दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश की ओर बढ़कर तगड़ा मानसून गहन अवदाब बना लिया है। इसी के प्रभाव से अभी भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। सोमवार की रात 10 बजे शुरू हुई बारिश दूसरे दिन देर शाम तक थमने का नाम नहीं लिया। इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, मौसम विभाग का दावा सच हुआ।
मौसम विभाग के निदेशक एमएल साहू ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ अंबिकापुर क्षेत्र में गहन अवदाब यानी तगड़ा मानसून सक्रिय है। इसी के प्रभाव से अभी झमाझम बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले 12 घंटे तक मौसम की ऐसी स्थिति रहेगी। इस बीच कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होगी। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है।
क्या है गहन अवदाब
गहन-अवदाब एक प्रकार का तगड़ा मानसून है। इसके प्रभाव से भारी बारिश होती ही होती है। कम दबाव के क्षेत्र आगे बढ़ने और अति सक्रिय होने से गहन अवदाब का क्षेत्र बनता है।
बिलासपुर में 58 मिमी बारिश
सोमवार की शाम 5:30 बजे तक बिलासपुर में 58 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। सुबह 9 बजे 35.3 मिमी बारिश दर्ज किया गया था। सुबह की स्थिति में रायपुर में 15.1, अंबिकापुर में 85.6, पेंड्रारोड में 32.6 और जगदलपुर में 16.7 मिमी बारिश दर्ज किया गया था।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में गहन अवदाब बना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी है।
एमएल साहू, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment