राजधानी में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को संचालित करने वाली महिला नक्सली सोनी उर्फ श्यामबती ने पुलिस और एसआईबी की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। श्यामबती से मिली जानकारी के आधार पर एसआईबी की टीम राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा और भनपुरी की कई कंपनियों की जांच की तैयारी में है। पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा के कई नक्सली कमांडर नाम और पहचान बदलकर औद्योगिक क्षेत्रों में शरण लिए हुए हैं।
छह महीने पहले एसआईबी की गिरफ्त में आए बद्री गावड़े के साथ नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को बढ़ाने वाली महिला नक्सलियों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनियों में बिना जांच पड़ताल के नौकरी देने का फायदा उठाकर ये नक्सली राजधानी में पैर पसारने में कामयाब हो रहे हैं। अब इस पर लगाम लागने की तैयारी चल रही है।
एसआईबी के पास अग्निवेश के वीडियो
पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, महिला नक्सली के वीडिया में नजर आए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से पूछताछ की तैयारी चल रही है। एसआईबी के पास स्वामी अग्निवेश और महिला नक्सली श्यामबती के कई वीडियो हैं। अब इसे आधार बनाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी सामाजिक कार्यकर्ताओं के नक्सलियों से संबंध होने का खुलासा हुआ था।
पुलिस की गिरफ्त में आए बद्री गावड़े ने भी बताया था कि एनजीओ संचालक प्रभात पट्टावी भी सामाजिक कार्यकर्ताओं को नक्सली नेताओं से मिलवाने ले जाया करता था। पुलिस ने प्रभात पट्टावी से पूछताछ भी की थी। इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर का नाम सामने आया था।
कोंडागांव पुलिस ने महिला नक्सलियों को नारायणपुर पुलिस को सौंपा
शनिवार को गिरफ्तार दोनों महिला नक्सलियों श्यामबती और जलदोई को नारायणपुर पुलिस को सौंपा गया। नारायणपुर एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि दोनों महिला नक्सलियों से पूछताछ की गई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि चेतना नाट्य मंडली की अध्यक्ष श्यामबती के खिलाफ नारायणपुर थाना छोटेडोंगर में 4 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एक स्थायी वारंट लबित है। थाना धौंड़ाई में 4 अपराध दर्ज हैं और गिरफ्तारी के लिए दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है।
छह महीने पहले एसआईबी की गिरफ्त में आए बद्री गावड़े के साथ नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को बढ़ाने वाली महिला नक्सलियों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनियों में बिना जांच पड़ताल के नौकरी देने का फायदा उठाकर ये नक्सली राजधानी में पैर पसारने में कामयाब हो रहे हैं। अब इस पर लगाम लागने की तैयारी चल रही है।
एसआईबी के पास अग्निवेश के वीडियो
पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, महिला नक्सली के वीडिया में नजर आए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से पूछताछ की तैयारी चल रही है। एसआईबी के पास स्वामी अग्निवेश और महिला नक्सली श्यामबती के कई वीडियो हैं। अब इसे आधार बनाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी सामाजिक कार्यकर्ताओं के नक्सलियों से संबंध होने का खुलासा हुआ था।
पुलिस की गिरफ्त में आए बद्री गावड़े ने भी बताया था कि एनजीओ संचालक प्रभात पट्टावी भी सामाजिक कार्यकर्ताओं को नक्सली नेताओं से मिलवाने ले जाया करता था। पुलिस ने प्रभात पट्टावी से पूछताछ भी की थी। इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर का नाम सामने आया था।
कोंडागांव पुलिस ने महिला नक्सलियों को नारायणपुर पुलिस को सौंपा
शनिवार को गिरफ्तार दोनों महिला नक्सलियों श्यामबती और जलदोई को नारायणपुर पुलिस को सौंपा गया। नारायणपुर एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि दोनों महिला नक्सलियों से पूछताछ की गई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि चेतना नाट्य मंडली की अध्यक्ष श्यामबती के खिलाफ नारायणपुर थाना छोटेडोंगर में 4 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एक स्थायी वारंट लबित है। थाना धौंड़ाई में 4 अपराध दर्ज हैं और गिरफ्तारी के लिए दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
View - Newspaper
No comments:
Post a Comment