Wednesday, 6 August 2014

on the road moving storm toppled in sheopur 6 injured

श्योपुर में बारिश के साथ चक्रवती तूफान से भारी नुकसान हुआ है।तूफान श्योपुर व अजापुरा के बीच तीन किलोमीटर के क्षेत्र में उठा। हवाएं इतनी तेज थीं कि बड़ौदा रोड पर चलती बस पलट गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए।

चोंडपुर गांव में खड़ी ट्रॉली पलट गई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। 30 से ज्यादा पेड़ टूट गए। पेड़ की डाल की चपेट में आने से खेत में धान रोप रहा एक मजदूर भी घायल हो गया।

40 से ज्यादा खंभे गिर गए या जमीन पर झुक आए। अजापुरा के पास एक महान ढह गया। दर्जनों घरों के टीनशैड उड़कर दूर-दूर गिरे।

बारिश से सुनाज-गोराटीला रपटा सड़क से आठ फीट ऊपर बह चला जिस वजह से 15 गांव का संपर्क हाइवे से कट गया है। मडरका और मकलीझरा गांव का संपर्क भी शिवपुरी-श्योपुर हाइवे से कट गया है।

No comments:

Post a Comment