Wednesday 13 August 2014

Maoists issued a statement not a single maoist leader killed

नक्सलियों ने जारी बयान में कहा है कि आपरेशन के दौरान उनका कोई नेता नहीं मारा गया है बल्कि पुलिस ने ग्रामीणों को जन मिलिशिया कमांडर बताकर भ्रम फैला रही है।

दरभा डिवीजनल कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईजी कल्लूरी के द्वारा आपरेशन चलाकर जनता का दमन किया जा रहा है। कार्पोरेट लोगों के स्वार्थसिद्घि के लिए स़ डकें बनाई जा रही हैं। जुलाई माह में निर्दोष ग्रामीणों को पक़ डकर जेल में बंद किया गया है। संगठन ने यह भी कहा है कि पीएलजीए का कोई ल़ डाका पुलिस कार्रवाई में नहीं मारा गया है।

नक्सल नेता गणेश उईके ने जारी बयान में कहा है कि हिंदु फासीवादी रमन सरकार द्वारा बस्तर के वनोपज, खनिज संसाधनों को कार्पोरेट हाथों में सौंपने के लिए जनता पर बर्बर अत्याचार किया जा रहा है।

28 जुलाई को पि़डमेली व रामूम गांव में हमला कर फोर्स ने ह़ डमे नामक महिला की हत्या कर दी है। नक्सल नेता ने पुलिस द्वारा दस नक्सलियों को मारे जाने का दावा भी झूठा बताया है। वहीं आंध्र सीमा पर ग्रेहाउंड द्वारा ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पिटाई का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment