Wednesday 13 August 2014

MPCA election scindia said members decided to deal

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को इंदौर आए। एमपीसीए चुनाव में समझौते के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस बारे में फैसला एसोसिएशन के सदस्यों पर निर्भर है।

सर्वानुमति से जो तय होगा, वह सामने आ जाएगा। डेमोक्रेसी में जो फैसला होगा। उस पर हमारी टीम आगे बढ़ेगी। फ्लाइट लेट होने से डेढ़ घंटे देरी से आए सिंधिया विमानतल से सीधे आगर के लिए रवाना हो गए। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक खड़े थे।

लाउंज में सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिले। फिर बाहर निकल कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। कुछ सदस्यों ने स्वागत भी करना चाहा, लेकिन सभा में देरी का हवाला देकर वे ज्यादा समय समर्थकों के बीच नहीं रुके।

आगर की चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद वे ट्रेन से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। विमानतल पर उनके स्वागत के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, पूर्व विधायक तुलसी सिलावट, सत्यनारायण पटेल, कृपाशंकर शुक्ला, राजू चौहान, मंजूर बेग, गोलू अग्निहोत्री, दीपू यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।- नगर प्रतिनिधि

No comments:

Post a Comment