Friday, 1 August 2014

Thin dal deo angry

जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में नदारद पाए गए 11 शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। वहीं हटकेशर वार्ड के चार स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पतली दाल देखकर डीईओ ने नाराजगी जताई।

गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण राव मगर के साथ अचानक हटकेशर वार्ड के स्कूल पहुंचे। एक ही परिसर में स्थित नवीन प्राथमिक शाला सुंदरगंज, शासकीय प्राथमिक शाला हटकेशर, शासकीय प्राथमिक शाला शीतलापारा, सिंधी प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया।

स्कूल के समय यहां के 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाया गया। अनुपस्थित पाए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एक हेडमास्टर और एक शिक्षिका के वेतन वृद्घि रोकने का आदेश भी दिया गया है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पालक समिति को भी स्कूल में बुलाया और स्कूल की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment