बस्तर संभाग के दो जिलों में 13 नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बीजापुर कलेक्टर,डीआईजी सीआरपीएफ व एसपी के समक्ष जन मिलिशिया कमांडर समेत 11 नक्सलियों ने समर्पण किया है। समर्पित नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नक्सलियों द्वारा जबरन दलम में शामिल करवाया गया था।
दो नक्सलियों ने बंदूकों के साथ समर्पण किया। बताया गया है कि समर्पित नक्सलियों में कुछ नक्सलियों के चेतना नाट्य मंडली से जुड़े थे। एसपी केएल धु्रव के मुताबिक इन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। दूसरी तरफ कोंडागांव जिले के राजबेड़ा जनमिलिशिया कमांडर संतेर उर्फ कावले व सदस्य महरू पिता फगड़ू ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।
बीजापुर के समर्पित नक्सली
कोपाराम कर्मा उर्फ मनील निवासी ताकीलोड़, मोहनलाल कर्मा, बुधराम पोड़ियाल, सोनी भोगाम, भोगाम सल्लू, पायकू प्रकाश, लक्ष्मण भोगाम, सगनूराम,वीरसिंह पोटाई, मसू नेताम तथा रायसिंह सलाम ।
दो नक्सलियों ने बंदूकों के साथ समर्पण किया। बताया गया है कि समर्पित नक्सलियों में कुछ नक्सलियों के चेतना नाट्य मंडली से जुड़े थे। एसपी केएल धु्रव के मुताबिक इन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। दूसरी तरफ कोंडागांव जिले के राजबेड़ा जनमिलिशिया कमांडर संतेर उर्फ कावले व सदस्य महरू पिता फगड़ू ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।
बीजापुर के समर्पित नक्सली
कोपाराम कर्मा उर्फ मनील निवासी ताकीलोड़, मोहनलाल कर्मा, बुधराम पोड़ियाल, सोनी भोगाम, भोगाम सल्लू, पायकू प्रकाश, लक्ष्मण भोगाम, सगनूराम,वीरसिंह पोटाई, मसू नेताम तथा रायसिंह सलाम ।
No comments:
Post a Comment