Tuesday, 5 August 2014

Chowpati business man upset

शहर की एकमात्र चौपाटी को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है। यहां व्यवसाय करने वाले व्यवसासियों को पेयजल समस्या, बारिश के पानी के चौपाटी में जमा होने गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। चौपाटी के प्रवेश द्वार में जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे हो चुके हैं। रात के समय यहां से निकलते समय मशक्कत करनी पड़ती है। यहां व्यवासियों का ग्राहकी भी इस कारण प्रभावित हो रही है।

व्यवसायियों का कहना है कि यही हाल रहा तो चौपाटी का नाम ही सिर्फ लोगों की जुवान पर रह जाएगा इसका अस्तित्व खतरे में है। बारिश प्रारंभ होने से यहां चाट ढेला व अन्य खान पान की वस्तुओं का व्यावसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों की रोजी-रोजी का एक मात्र साधन चौपाटी ही है।

यहां अव्यवस्थाएं होने के कारण यहां आने वाले लोगों की सेहत से खिलवाड़ भी किया जा रहा कई दिनों से बारिश का पानी यहां जमा हो रहा जिसमें काई व दुर्गध से लोगों का बुरा हाल है। इस कारण यहां ग्राहकी भी कम होती जा रही है। बारिश का पानी चौपाटी जगह-जगह जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी यहां बढ़ चुका है।

बाहर से ढो कर ला रहे पीने का पानी

चौपाटी के व्यवसायियों ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था चौपाटी में नहीं है। इस कारण कभी उन्हें पानी मुड़वारा स्टेशन के पास से भर कर लाना पड़ाता है तो कभी यहां लगे हेंडपंप से पानी भरकर काम चल रहा है। वही डिब्बा का पानी खरीदने के लिए 10 रूपये का ढुलाई देनी पड़ती है। चौपाटी में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए कई बार निगम प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान इस ओर नहीं दिया गया।

वहीं व्यापारियों से बाजार शुल्क बकायदा वसूल किया जा रहा है। रात में रोशनी के लिए लगाई गई 6 में से दो लाइट बंद पड़ी हैं। उनमें कई दिनों से सुधार कार्य नहीं किया गया।

चौपाटी में व्यवसासियों को का कहना है कि यहां लगने वाले प्रत्येक स्टाल से रोजाना 5 रूपये बाजर शुल्क वसूला जा रहा है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। चौपाटी में छाया के लिए शेड आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई है। जहां स्टाल व्यवसायी अपने ग्राहकों को सुकून से बैठा सके बास बल्ली गाड़ कर छाया करने पर उन्हें उखाड़ फेका जाता है।

बारिश के मौसम इस वजह से और समस्या आती ग्राहकों को कहा बैठाया जाए चौपाटी में स्टाल व्यवसायियों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि चौपाटी में व्यवस्था दुरूस्त की जाए व वरना उनकी रोजी-रोटी पर संकट गहरा जाएगा। मांग करने वालों में चौपाटी व्यापारी संघ के अध्यक्ष मानसिंह बघेल, गुरूप्रसाद गुप्ता, सागर गुप्ता, अंतिम, तिवारी चाउमीन स्टाल आदि ने चौपाटी में व्यवस्थाओं के सुधार की मांग की है।

चौपाटी की व्यापारियों को आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से ध्यान देकर चौपाटी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

रूकमणि बर्मन, महापौर

No comments:

Post a Comment