Friday, 1 August 2014

RSS contemplation of the formal start of the meeting

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय चिंतन बैठक का गुरुवार को औपचारिक शुरुआत हो गई। इस चिंतन बैठक में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार कर आरएसएस अपनी रणनीति तय करेगा और इसके तहत बीजेपी के लिए भी काम करने की एक दिशा दी जाएगी।

आरएसएस की चिंतन बैठक सिटी डिपो चौराहा स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र शक्ति भवन के संयुक्त परिसर में चार दिन चलेगी। इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दो अगस्त को शामिल होने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि अखिल भारतीय चिंतन बैठक में समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण, हिंदुत्व, कश्मीर जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चार दिन चलने वाली इस बैठक के लिए पुलिस ने खासे इंतजाम किए हैं। सिटी डिपो चौराहा के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बैठक स्थल के दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जिनपर पुलिस का पहरा है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment