सुरक्षा के इंतजामः दो करोड़ रुपए की लागत से 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने का बन रहा प्रस्ताव
सुमेर सिंह यदुवंशी, भोपाल। विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जा रहा है। इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन 2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बना रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी के लिए पीएचक्यू की योजना शाखा में भेजा जाएगा। दोनों जगह पर 100 से अधिक उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
एमएलए रेस्ट हाउस में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। रेस्ट हाउस से फ्रीज तक चोरी हो चुके हैं, लेकिन चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। कैमरे लगने से यहां होने वाली चोरियों पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हो सकेंगे।
कैमरों का प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी जिला मुख्यालय एसपी शशिकांत शुक्ला को सौंपी गई है। उन्होंने कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा कर ली है। जिसे अंतिम रूप देना बाकी है। प्रस्ताव तैयार होते ही पीएचक्यू की योजना शाखा को भेज दिया जाएगा। जहां बजट मिलते ही कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
यह फायदा होगा
विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगने से किसी भी घटना के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा सकेगा। विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों की आवाजाही और आगंतुकों की चहल-पहल का रिकॉर्ड कैमरों में कैद रहेगा। एमएलए रेस्ट हाउस में सबसे अधिक वाहनों की चोरी होती है, उन पर अकुंश लग जाएगा।
विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस की सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रहना चाहिए। इसीलिए उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव जल्दी ही योजना शाखा को भेज दिया जाएगा। - डी. श्रीनिवास वर्मा, डीआईजी भोपाल
सुमेर सिंह यदुवंशी, भोपाल। विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जा रहा है। इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन 2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बना रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी के लिए पीएचक्यू की योजना शाखा में भेजा जाएगा। दोनों जगह पर 100 से अधिक उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
एमएलए रेस्ट हाउस में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। रेस्ट हाउस से फ्रीज तक चोरी हो चुके हैं, लेकिन चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। कैमरे लगने से यहां होने वाली चोरियों पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हो सकेंगे।
कैमरों का प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी जिला मुख्यालय एसपी शशिकांत शुक्ला को सौंपी गई है। उन्होंने कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा कर ली है। जिसे अंतिम रूप देना बाकी है। प्रस्ताव तैयार होते ही पीएचक्यू की योजना शाखा को भेज दिया जाएगा। जहां बजट मिलते ही कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
यह फायदा होगा
विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगने से किसी भी घटना के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा सकेगा। विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों की आवाजाही और आगंतुकों की चहल-पहल का रिकॉर्ड कैमरों में कैद रहेगा। एमएलए रेस्ट हाउस में सबसे अधिक वाहनों की चोरी होती है, उन पर अकुंश लग जाएगा।
विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस की सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रहना चाहिए। इसीलिए उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव जल्दी ही योजना शाखा को भेज दिया जाएगा। - डी. श्रीनिवास वर्मा, डीआईजी भोपाल
Source: MP News in Hindi & Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment