Wednesday, 6 August 2014

Jobat child deaths in attacks on leopards in the forest sector

ग्राम सेवरिया के हेथली फलिया में तेन्‍दुए ने शिकार करने के उद्देश्य से बकरी चराकर लौट रहे एक 12 वर्षीय बच्चे की गर्दन पकड़ ली। मंगलवार शाम हुए इस हमले से बच्चे की मौत हो गई। अन्य बालकों द्वारा शोर मचाने पर तेन्दुआ जंगल में भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम सेवरिया के हेथली फलिया निवासी दुलेसिंह मावड़ा का 12 वर्षीय पुत्र प्रकाश अपने अन्य साथियों के साथ जंगल में बकरियां चराने गया हुआ था। वह शाम को वापस घर लोट रहा था। तभी अचानक जंगल की ओर से तेन्दुआ आया। उसने प्रकाश की गर्दन पकड ली। हमले से प्रकाश गिर गया।

तेन्दुआ उसे झपटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा। इस दौरान प्रकाश के साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया ।शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़े। जिस दिशा में तेन्दुआ गया था उस दिशा की ओर दौड़े। शोर सुनकर तेन्दुआ जंगल की ओर भाग गया । प्रकाश का शव झाड़ि‍यों के पीछे मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची जहां तेन्दुए के पंजे के निशान मिले।

बालक का शव बुधवार को जोबट लाया गया जहां उसका पोस्ट मार्टम किया गया। वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को पांच हजार रूपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment