Friday, 1 August 2014

RSS mohan bhagwat arrived in the brainstorming session

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय चिंतन बैठक में दूसरे दिन हिंदुत्व को लेकर चर्चा हो रही है। इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित आरएसएस के कई प्रमुख स्वयं सेवक और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी पहुंचे हैं।

भोपाल के सिटी डिपो चौराहा के पास स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र शक्ति भवन में चार दिन की चिंतन बैठक के दूसरे दिन संघ और विश्व हिंदू परिषद के नेता शामिल हुए। संघ प्रमुख मोहन भागत बैठक के लिए गुरुवार की रात ट्रेन से भोपाल आए और सुबह बैठक में शामिल हुए। उनके अलावा चिंतन बैठक में आरएसएस के राम माधव, इंद्रश कुमार और विहिप के अंतर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी सम्मलित हुए।

चिंतन बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को हिंदुत्व के मुद्दे पर चर्चा होना है। धर्मांतरण और हिंदुत्व से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा के संकेत हैं। इसको लेकर संघ अपनी रणनीति तय करेगा।

No comments:

Post a Comment