Wednesday, 6 August 2014

Rupees three crore jewellery theft from

जवाहर मार्केट पावर हाउस स्थित चंपालाल ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए के जेवर व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान से 10 किलो सोने के जेवर व पांच लाख नगदी सहित लगभग तीन करोड़ रुपये चोरी होना बताया जा रहा है। जबकि पुलिस अभी जांच की बात कह रही है। चोरी की जानकारी मंगलवार को तब हुई जब दुकान के संचालक ने दुकान खोली। सूचना मिलने पर एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इस मामले में छावनी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मंगलवार को पावर हाउस के जवाहर मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया। जब मार्केट के लोगों को पता चला कि सेठ चंपालाल की दुकान से करोड़ों के जेवर पार हो गए हैं। पुलिस की मानें तो घटना रविवार रात की है। चोर ने संभवतः पीछे के रास्ते से ज्वेलरी की दुकान में प्रवेश किया। पीछे की ग्रिल काटकर शटर को तोड़ा गया। इसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया। दुकान के अंदर का नजारा सामान्य था लेकिन पहले माले का पीछे से शटर टूटा था। पुलिस का मानना है कि चोरी किसी जानकार ने की है। क्योंकि चोर ने आर्टिफिशियल व चांदी की ज्वेलरी को हाथ भी नहीं लगाया।

लॉकर के सारे जेवर गायब

चंपालाल ज्वेलर्स के संचालक दिलीप कांकरिया का कहना है कि लॉकर से 10 किलो सोने के जेवर व ड्रावर में रखे पांच लाख रुपये नगद चोर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। इधर एडिशनल एसपी प्रशांत ठाकुर का कहना है कि चोर ने लॉकर खोल कर सारे जेवर पार किए। जिसकी कीमत का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि चोरी गए जेवर लाखों के हो सकते हैं।

डिलीट किए सीसीटीवी फुटेज

एएसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि चोरी के तरीके को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरी करने वाला कोई करीबी है। क्योंकि उसे दुकान की पूरी जानकारी थी। पहले चोर ने सीसी टीवी कैमरा को मोड़कर दूसरी ओर घुमा दिया और कंप्यूटर के सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए। इसके बाद ड्रावर खोल कर उसमें रखी लॉकर की चाबी निकाल कर लॉकर खोला। लॉकर में रखे सोने के सारे जेवर ले गए। चोर यह भी जानते थे कि सारे जेवर लॉकर में होंगे और लॉकर की चाबी काउंटर के ड्रावर में होगी।

No comments:

Post a Comment