Monday, 4 August 2014

Than second line will supply the electricity

प्रदेश में बिजली गुल ही नहीं हो, छत्तीसगढ़ पावर कंपनी इस दिशा में काम रही है। इसके तहत अब डबल लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इससे एक लाइन बंद होने पर दूसरी लाइन से बिजली सप्लाई की जा सकती है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलेगी। खास तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां पर नक्सलियों द्वारा बिजली सप्लाई को प्रभावित किया जाता है, ऐसी लाइनों को विस्तार किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पावर कंपनी को इस समय प्रदेश में डबल लाइन नहीं होने से एक ही लाइन से बिजली सप्लाई करनी पड़ रही है। एक लाइन होने से बिजली गुल होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को घंटों तक बिजली के आने का इंतजार करना पड़ता है। खास तौर पर ट्रांसफार्मर और लाइनों के विस्तार के साथ ही मेन्टिनन्स की वजह से लाइनों को बंद किए जाने पर उपभोक्ताओं को दिक्कत होती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। छत्तीसगढ़ पावर कंपनी प्रदेश में डबल लाइन सिस्टम शुरू कर रही है। इसके तहत कोंडागांव में एक सब-स्टेशन का निर्माण किया गया है। इस निर्माण से अब जगदलपुर में बारसूर और कांकेर की दोनों लाइनों से बिजली सप्लाई होगी। इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों को डबल लाइन से जोड़ा जा रहा है। इस नई तकनीक से किसी भी घर में बिजली बंद नहीं होगी।

कैसे करेगा काम

डबल लाइन से बिजली सप्लाई करने के लिए लंबी-लंबी लाइन खींची गई है। ऐसे लाइनों को एक निश्चत सब-स्टेशन से जोड़ा गया है, जिससे एक सब स्टेशन से बिजली गुल होने की स्थिति में दूसरे सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की जा सके।

फॉरेस्ट क्लियरेंस की दिक्कत

विभागीय सूत्रों के मुताबिक पावर कंपनी को सबसे अधिक दिक्कत फॉरेस्ट क्लियरेंस लेने में हुई है। ज्यादातर लाइन जंगलों से होकर गई है। ऐसे में लाइनों के लिए फारेस्ट क्लियरेंस जरूरी होता है। क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह से कंपनी का काम अटका हुआ था। यही वजह है कि डबल लाइन स्वीकृत होने के बाद भी लाइन शुरू नहीं हो पाई थी।

बड़े शहरों में पहले

विभागीय सूत्र बताते हैं कि बड़े शहरों में डबल लाइन की योजना है। इसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित कुछ शहर शामिल हैं। इसके बाद सभी छोटे-बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों को इसमें शामिल किया जाएगा। डबल लाइन होने से ट्रांसफार्मर और लाइनों के मेन्टिनन्स में इसका उपयोग किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

0 132 केव्ही बारसूर से जगदलपुर, कांकेर से जगदलपुर

0 220 केव्ही अंबिकापुर डबल लाइन

0 132 गरियाबंद डबल लाइन

0 रायपुर, दुर्ग, भिलाई में भी डबल लाइन

उपभोक्ता सेवा में और वृद्धि करने के उदेश्य से बड़े शहरों में डबल सप्लाई का काम शुरू किया जा रहा है। कुछ लाइनों को शुरू कर दिया गया है। वहीं कुछ लाइनों को जल्द ही शुरू किया जाएगा। डबल लाइन होने से बिजली गुल की समस्या से निजात मिल सकती है। डबल लाइन होने से नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में अब बिजली गुल होने की आशंका कम है।

सुबोध सिंह, प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी

No comments:

Post a Comment