छत्तीसगढ़ राजकीय पशु वन भैंस के संवर्धन एवं विकास के लिए उनकी हरेक गतिविधियों पर नजर रखाने सेटेलाइट कालर लगाने की योजना चल रही है। दक्षिण उदंती के परिक्षेत्र अधिकारी जीएस परमार ने बताया कि सेटेलाइट कालर वन भैंसों के गले में पहनाया जाएगा। इसका संबंध सेटेलाइट के माध्यम से उधा अधिकारियों के कार्यालय में लगे नियंत्रण कक्ष से रहेगा जिसके द्वारा 24 घंटे वन भैंसों की सतत स्थिति पता चलते रहेगा।
सेटेलाइट कालर डब्लूटीआई द्वारा लगाया जाएगा। इसका जिसका सीधा संपर्क क्रमशः फील्ड डायरेक्टर, उप संचालक, अधीक्षक, उदंती अभ्यारण्य एवं डब्लूटीआई से रहेगा। वर्तमान में उदंती अभ्यारण्य के दो वन भैंसे राजा एवं प्रिंस रेसेक्यू सेंटर से बाहर हैं। जिनके गले में इसे लगाया जाएगा।
एक कालर की कीमत 3 लाख
श्री परमार ने बताया कि एक कालर की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। अक्टूबर 2014 तक कालर लगाने का प्रस्ताव है। पूर्व में भी वन प्राणियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं अवैध शिकार को रोकने अभ्यारण्य के ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं। जिसके बहुत अच्छे परिणाम आए हैं।
Source: Madhya Pradesh Latest News in Hindi & Chhattisgarh Hindi News
सेटेलाइट कालर डब्लूटीआई द्वारा लगाया जाएगा। इसका जिसका सीधा संपर्क क्रमशः फील्ड डायरेक्टर, उप संचालक, अधीक्षक, उदंती अभ्यारण्य एवं डब्लूटीआई से रहेगा। वर्तमान में उदंती अभ्यारण्य के दो वन भैंसे राजा एवं प्रिंस रेसेक्यू सेंटर से बाहर हैं। जिनके गले में इसे लगाया जाएगा।
एक कालर की कीमत 3 लाख
श्री परमार ने बताया कि एक कालर की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। अक्टूबर 2014 तक कालर लगाने का प्रस्ताव है। पूर्व में भी वन प्राणियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं अवैध शिकार को रोकने अभ्यारण्य के ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं। जिसके बहुत अच्छे परिणाम आए हैं।
Source: Madhya Pradesh Latest News in Hindi & Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment