Tuesday, 9 September 2014

Passenger train stopped again by the fear of naxals

दक्षिण बस्तर को रेल यात्री सेवा से जोड़ने वाली इकलौती यात्री ट्रेन वनवी पैसेंजर को सोमवार को एक बार फिर नक्सलियों द्वारा तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर खड़ा कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने दो दिन तक इस ट्रेन को नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर से दूर रखने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय के बाद सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के विशाखापटनम से जगदलपुर पहुंचने के बाद जगदलपुर में ही स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को यह ट्रेन जगदलपुर से विशाखापट्टनम भेजी जाएगी। उधर विशाखापट्टनम से आने वाली अप पैसेंजर को मंगलवार को भी किरंदुल नहीं भेजा जाएगा।

वाल्टेयर रेलमंडल दो दिन बाद स्थिति की समीक्षा कर ट्रेन को किरंदुल भेजने अथवा नहीं भेजने का फैसला करेगा। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने किरंदुल रेल सेक्शन में रविवार रात रेल मार्ग पर संदिग्ध नक्सलियों को देखे जाने के बाद पैसेंजर को रोकने का निर्णय स्थानीय पुलिस प्रशासन से चर्चा करने के बाद लिया है।

बीते सवा महीने में नक्सली दहशत के कारण 22 दिन पैसेंजर ट्रेन किरंदुल नहीं गई है। 27 अगस्त से 3 सितंबर तक इसे रोक दिया गया था। चार दिन पहले ही ट्रेन किरंदुल से चलना शुरू हुई थी कि फिर नक्सली इस ट्रेन के संचालन में आड़े आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment