मैं आठ माह से गर्भवती हूं, लेकिन ऐसी हालत में मेरे पति मुझे छोड़कर गायब हो गए हैं। मैने घमापुर थाने में कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्लीज साहब आप मेरे पति को खोज लाइए। ये गुहार खमरिया निवासी आयशा शेख उर्फ प्रियंका सेन ने मंगलवार को एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लगाई।
आयशा के अनुसार 3 जून 2012 को उसने पूना निवासी शाकिब शेख से प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादी गायत्री मंदिर में हुई थी। आयशा ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती भी है। आयशा के अनुसार शादी के पूर्व उसका नाम प्रियंका सेन था, उसके पिता आर्मी अफसर हैं। उन्होंने उसकी शादी को कबूल भी कर लिया था लेकिन शाकिब के परिजन तैयार नहीं थे।
आयशा ने बताया कि शाकिब की मां और बहने शाकिब पर लगातार घर लौटने का दबाव बनाती थीं। इसी बात को लेकर 14 अगस्त की रात उन दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। लेकिन 15 अगस्त की सुबह से शाकिब बिना बताए चला गया। आयशा की शिकायत पर एसपी श्री मिश्र ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बेटी का कातिल दे रहा धमकियां
एक अन्य शिकायत नुनहाई सराफा निवासी अनुराधा सोनी ने की। अनुराधा सोनी का कहना था कि 2 जून को उसकी बेटी मोनिका सोनी ने अपूर्व जैन और ऋषभ जैन की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके कारण अपूर्व व ऋषभ पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था।
अनुराधा के अनुसार पुलिस ने मामले में लीपापोती कर दी थी जिसके कारण दोनों जल्द ही जमानत पर छूट गए और अब उनके घर के सामने रोज आकर खड़े होते हैं और उनके बेटों को समझौता करने के लिए धमकियां देते हैं। अनुराधा की शिकायत पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आयशा के अनुसार 3 जून 2012 को उसने पूना निवासी शाकिब शेख से प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादी गायत्री मंदिर में हुई थी। आयशा ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती भी है। आयशा के अनुसार शादी के पूर्व उसका नाम प्रियंका सेन था, उसके पिता आर्मी अफसर हैं। उन्होंने उसकी शादी को कबूल भी कर लिया था लेकिन शाकिब के परिजन तैयार नहीं थे।
आयशा ने बताया कि शाकिब की मां और बहने शाकिब पर लगातार घर लौटने का दबाव बनाती थीं। इसी बात को लेकर 14 अगस्त की रात उन दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। लेकिन 15 अगस्त की सुबह से शाकिब बिना बताए चला गया। आयशा की शिकायत पर एसपी श्री मिश्र ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बेटी का कातिल दे रहा धमकियां
एक अन्य शिकायत नुनहाई सराफा निवासी अनुराधा सोनी ने की। अनुराधा सोनी का कहना था कि 2 जून को उसकी बेटी मोनिका सोनी ने अपूर्व जैन और ऋषभ जैन की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके कारण अपूर्व व ऋषभ पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था।
अनुराधा के अनुसार पुलिस ने मामले में लीपापोती कर दी थी जिसके कारण दोनों जल्द ही जमानत पर छूट गए और अब उनके घर के सामने रोज आकर खड़े होते हैं और उनके बेटों को समझौता करने के लिए धमकियां देते हैं। अनुराधा की शिकायत पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Source: MP News in Hindi and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment