Tuesday, 9 September 2014

Simi terrorist reiki sanchi stupa agencies alert

सिमी आतंकी अंतरराष्‍ट्रीय पुरातत्व धरोहर सांची स्थित बौद्ध स्तूप को निशाना बनाना चाहते थे। उन्होंने वहां आसपास रेकी की थी और अंदर आने जाने का नक्शा भी बना रखा था। एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड ने फरवरी में उज्जैन से पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद रैकी से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए थे। इस बीच सोमवार को सांची के हलाली डैम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं।

इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक जमा करने के पीछे सिमी का हाथ होने पर जांच जारी है। खंडवा जेल ब्रेक मामले में गिरफ्तार सिमी सरगना अबु फैजल सहित पकड़े गए सिमी आतंकियों से पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है कि जिन इलाकों में वारदात को अंजाम दिया जाना था, उसकी जानकारी दस्तावेज और नक्शों में कोडवर्ड की भाषा में थी। एटीएस को सिमी आंतकियों के सभी दस्तावेज और नक्शे महिदपुर नागौरी मोहल्ले में हुई कार्रवाई के दौरान मिले थे जिनकी जांच के बाद उक्त खुलासे हुए।

फरार हैं पांच आतंकी

खंडवा जेल से भागे सिमी के पांच आतंकी एजाजुद्दीन, गुड्डू उर्फ महबूब, असलम, जाकिर और अमजद अब भी एटीएस की पकड़ से बाहर हैं। फरार आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए खुफिया एजेंसी इंटरपोल ने आरेंज नोटिस जारी किए हैं।

इस संबंध में एटीएस ने सीबीआई, एनआईए सहित इंटरपोल को आतंकियाें की धरपकड़ के लिए पत्र भी लिखा है। एटीएस की ओर से सभी सुरक्षा एजेेसियाें को पांचाें आतंकियों के फोटो, फिंगर प्रिंट और अन्य जानकारियां मुहैया कराई जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियां फरार आतंकियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने का अंदेशा भी जता चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment