Monday 21 July 2014

The monsoon session of the assembly today more than 1 thousand queries

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 25 जुलाई तक चलेगा और इसमें पांच बैठकें होंगी। मानसून सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से करीब एक हजार से अधिक प्रश्न, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी गई है।

यह पहला मौका है, जब पांच बैठकों के मानसून सत्र के लिए बड़ी संख्या में सवालों की झड़ी लगाई गई है। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की संभावना को देखते हुए सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा विपक्ष कई और मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। मुख्य रूप से राशन कार्ड निरस्तीकरण और बिजली के दाम में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है। सत्र के पहले ही दिवंगत नेताओं को श्रद्धाजंलि भी दी जाएगी।

Source: Chhattisgarh News in Hindi & Madhya Pradesh News in Hindi

No comments:

Post a Comment